विश्व एवम भारत में खनिज संसाधन उत्पादन देश - World and mineral resource production countries in India.
** विश्व व भारत में खनिज संसाधन देश**
विश्व में सीसा व जस्ता को जुड़वा खनिज के नाम से जानते है। खनिज पदार्थों की दृष्टि से भारत का छोटा नागपुर का पठार समृद्ध है। संयुक्त राज्य अमेरिका में बूटे की पहाड़ी को प्रथ्वी की सबसे धनी पहाड़ी मानी जाती है। कनाडा को यूरेनियम सिटी स्थापित करने का श्रेय दिया जाता हैं। विश्व में कनाडा के पास यूरेनियम का विशाल भण्डार है। मोलिबडेनम खनिज को आण्विक खनिज के नाम से जाना जाता है। सिलिकॉन घाटी केलिफोर्निया में स्थित है। जर्मनी का रूरबेसिन प्रसिद्ध ओद्योगिक क्षेत्र है। विश्व में सूती वस्त्रों का अग्रणी उत्पादक देश चीन है। वेनेजुएला विश्व का प्रमुख खनिज तेल उत्पादक देश है।
भारत में मोनो जाइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य केरल है। भारत में सोना उत्पादक राज्य कर्नाटक है। भारत में हीरा उत्पादक राज्य मध्यप्रदेश है। भारत में ताबा राजस्थान में अधिक पाया जाता हैं। निकेल भारत के ओडिसा राज्य में पाया जाता हैं। टंगस्टन कर्नाटक राज्य में अधिक पाया जाता हैं। भारत में टिन उत्पादन छत्तीसगढ़ में अधिक होता है। भारत में अभ्रक का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य आंद्रप्रदेश है। भारत में कोयला का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य छत्तीसगढ़ है। भारत में मैंगनीज का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य मध्यप्रदेश है।
विश्व में कोयला उत्पादन डोनबास देश में अधिक होता है। विश्व में स्वर्ण उत्पादक देश आस्ट्रेलिया के कूलगार्डी और दक्षिणी अफ्रीका के जोहान्सबर्ग को माना जाता है।
सर्वोत्तम प्रकार का कोयला एंथ्रेसाइट को माना जाता है।भूरा कोयला के रूप में प्रसिद्ध कोयला लिग्नाइट है। पीट को निम्न स्तर का कोयला माना जाता है। विश्व में हीरा दक्षिणी अफ्रीका के किंबरले में पाया जाता है। विश्व में कोयला जिम्बाब्वे के बांकी में पाया जाता हैं। भारत में यूरेनियम जादूगोड़ा में पाया जाता है। भारत में कोयला रानीगंज में अधिक पाया जाता है।
English translation - World and mineral resource production countries in India.
In the world, lead and zinc are known as twin minerals. The Chota Nagpur Plateau of India is rich in terms of minerals. Butte's Hill is considered to be the richest hill in the United States. Canada is credited with establishing Uranium City. Canada has the largest reserves of uranium in the world. Molybdellum mineral is known as molecular mineralogy. Silicon Valley is located in California. The Rüer Basin of Germany is a famous industrial area. China is the leading producer of cotton textiles in the world. Venezuela is the world's leading mineral oil producer.
The largest producer of monozoite in India is Kerala. The gold producing state in India is Karnataka. Madhya Pradesh is the diamond producing state in India. Taba in India is found more in Rajasthan. Nickel is found in the state of Orissa in India. Tungsten is found more in the state of Karnataka. Tin production in India is high in Chhattisgarh. The largest producer of asbestos in India is Andhra Pradesh. Chhattisgarh is the largest producer of coal in India. Madhya Pradesh is the largest producer of manganese in India.
Donbass is the world's largest coal production country. The world's gold-producing countries are considered Koolgardi in Australia and Johannesburg in southern Africa.
The best type of coal anthre site, is considered. The coal known as brown coal is lignite. Peat is considered a low level coal. Diamond is found in the world in Kimberley, South Africa. Coal is found in the world in the Banki of Zimbabwe. Uranium is found in witchcraft in India. Coal in India is high in Raniganj.
My website - Knowledgeshoplalitblogspot.com ko share like comments or follow kare.
No comments:
Post a Comment
If you have any please let me now.