*** भारत में उपयोग होने वाले खनिज पदार्थ***
भारत में हेमेटाइट लौह अयस्क अधिक पाया जाता है। लोहा हेमेटाइट से प्राप्त किया जाता है। सर्वोत्तम किस्म का लौह अयस्क मैग्नेटाइट होता है। भारत में अर्थव्यवस्था की रीढ़ लोहा को कहा जाता है। भारत में बेलाडीला खान लौह अयस्क के लिए प्रसिद्ध है। छोटा नागपुर पठार खनिज पदार्थ के लिए प्रसिद्ध है।
सोने की प्रसिद्ध कोलार खान कर्नाटक राज्य में स्थित हैं। विश्व में सोने की सर्वाधिक खपत वाला देश चीन है। भारत में हीरे की प्रसिद्ध खान पन्ना मध्यप्रदेश में स्थित हैं। कच्चे हीरे का सबसे बड़ा आयातक देश भारत है। तरासे (निर्मित) हीरे का सबसे बड़ा निर्यातक देश भारत है। भारत का सर्वाधिक कोयला विटूमिनस कोयला है।
एंथरेसाइट नामक कोयला सर्वोत्तम कोटि का कोयला है। भारत में शक्ति का सबसे महत्वपूर्ण साधन कोयला है। भारत में कुकिंग कोयला का सबसे बड़ा क्षेत्र झरिया है। भारत में तापीय ऊर्जा सबसे ज्यादा पैदा होती है। ग्रेफाइट को काला सीसा कहते है।
थोरियम मोनाजाइट से प्राप्त किया जाता हैं। मोनाजाइट मुख्य रूप से केरल में पाया जाता है। भारत में सफेद संगमरमर के लिए मकराना ( राजस्थान) प्रसिद्ध है। भारत में यूरेनियम के लिए जादूगोड़ा ( झारखंड) प्रसिद्ध क्षेत्र हैं।
सुहागनगरी (चूड़ी उद्योग) के लिए फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश प्रसिद्ध है। बाक्साइड एल्युमिनियम का अयस्क है। भारत में कोयले का सर्वाधिक भण्डार झारखंड में स्थित हैं। कोयला उत्पाद में छोटा नागपुर का 80 % योगदान है।
भारत में पेट्रोलियम का अग्रणी उत्पादक राज्य गुजरात है। भारत की सबसे पुरानी तेल शोधन इकाई डिगबोई (आसाम) में है। भारत की सबसे बड़ी तेल शोधन इकाई जामनगर ( रिलायंस) की है। भारत का सबसे बड़ा तेल शोधक कारखाना जामनगर ( गुजरात) में स्थित हैं। मंगला नामक तेल कुंआ राजस्थान में स्थित है।
भारत की केंद्रमुद लौह अयस्क की खान कर्नाटक में स्थित है। रामपुर ( आगूचा ) राजस्थान में सीसा व जस्ता की खान है। जावर क्षेत्र उदयपुर ( राजस्थान) में भी जस्ता व सीसा की खान मौजूद हैं। राजस्थान के झुनझुन व खेतड़ी में ताबे की खाने है। भारत के मलाजखंड (मध्यप्रदेश) में भी ताबे की खान है। भारत के सिंहभूम झारखंड में भी ताबे की मौजूद है।
भारत का सबसे बड़ा पेट्रोरसायन गुजरात राज्य में स्थित हैं। भारत के पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक कागज मिलता है।धब्बा रहित स्टील बनाने के लिए लोहे के साथ क्रोमियम का उपयोग किया जाता है।हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कंपनी खेतड़ी राजस्थान में है। डीजल लोकोमोटिव वर्क्स कंपनी वाराणसी में स्थित है। भारत का प्रमुख अणु शक्ति केंद्र नरौरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। भारत का सबसे बड़ा एल्युमिनियम संयंत्र कोरबा छत्तीसगढ़ में स्थित हैं। भारत में नेपानगर, जिला बुरहानपुर, मध्यप्रदेश अखबारी कागज बनाने के लिए प्रसिद्ध नगर है।
English translation - Minerals used in India.
Hematite iron ore is more common in India.Iron is obtained from hematite.The best type of iron ore is magnetite.Iron is considered the backbone of the economy in India.Bailadila Khan is famous for iron in India.The Chota Nagpur plateau is famous for its mineral content.
The famous Kolar mine of gold is located in Karnataka.China is the country with the highest consumption of gold in the world.India's famous diamond mine Panna is located in Madhya Pradesh.India is the largest importer of raw diamonds.The largest exporter of Tarase (manufactured) diamonds is India.The highest coal in India is Bittu Minas coal.
The coal called anthracite is the best quality coal. Coal is the most important means of power in India. Jharia is the largest area of cooking coal in India. Thermal energy is the most produced in India. Graphite is also called black lead.
Thorium is obtained from monazite. Mona jite is mainly found in Kerala. Makrana Rajasthan is famous for white marble in India. Jaduguda Jharkhand is a famous region for uranium in India.
Firozabad Uttar Pradesh is famous for Suhaganagari (Bangle Industry). Buxide is an aluminum ore. Jharkhand has the largest coal reserves in India. Chota Nagpur accounts for 80% of the coal product.
The leading petroleum producing state in India is Gujarat. India's oldest refining unit is located at Digvoi Assam. Jamnagar Reliance is India's largest oil refining unit. India's largest refinery is located in Jamnagar Gujarat. The oil well called Mangala is located in Rajasthan.
India's central iron ore mines are located in Karnataka. Rampur (Agucha) is a lead and zinc mine in Rajasthan. Lead and zinc mines are also present in the Jabar region Udaipur (Rajasthan). There are mines in Jhunjhun and Khetri in Rajasthan. In the Malajkhand Madhya Pradesh of India, there is also a mine of copper. Tabe mines are also present in Singhbhum Jharkhand, India.
The largest petrochemicals of India is located in the state of Gujarat. Most paper is found in West Bengal, India. Chromium along with iron is used to make stain-free steel. Hindustan Copper Limited Company is in Khetri Rajasthan. Diesel Locomotive Works Company is located in Varanasi. India's main nuclear power station Narora is located in Uttar Pradesh. India's largest aluminum plant is located in Korba Chhattisgarh. Nepanagar district Burhanpur Madhya Pradesh is a city famous for making newsprint in India.
My website - Knowledgeshoplalitblogspot.com ko share like comments or follow kare plz.
No comments:
Post a Comment
If you have any please let me now.