विश्व व भारत के प्रमुख ऊर्जा संसाधन -Major energy resources of the world and India.
*** विश्व व भारत के प्रमुख ऊर्जा संसाधन ***
विश्व में अंधी घाटी यूरेनियम के लिए प्रसिद्ध है।पवन ऊर्जा में भारत का पांचवा स्थान है। बाकू (अज़रबैजान) खनिज तेल के लिए प्रसिद्ध है। पेट्रोलियम पदार्थ तलछटीय चट्टानों से प्राप्त होते है।
वर्तमान में सऊदी अरब कच्चे तेल का सर्वाधिक उत्पादन करता है। वेनेज़ुएला में खनिज तेल का सबसे ज्यादा भंडार संचित है। खनिज तेल का प्रथम कुआ 1859 ईस्वी में संयुक्त राज्य अमेरिका में खोदा गया था।
विश्व में पवन ऊर्जा का सबसे ज्यादा उत्पादन संयुक्त राज्य अमेरिका करता है। विश्व में पेट्रोलियम का सबसे बड़ा आयातक देश संयुक्त राज्य अमेरिका है।
विश्व की सबसे बड़ी कोयले की खान बाकीखान जिंबांबे में स्थित है। कोयला अवसादी चट्टानों में पाया जाता है। पर्यावरण के अनुकूल होते हुए भी जल विद्युत को श्वेत कोयला के नाम से जाना जाता है।
एंथ्रेसाइट कोयले में कार्बन की मात्रा 90% होती है। बिटू मिनिस कोयले का उत्पादन विश्व में कोयले के कुल उत्पाद का 80% होता है। चेन्नई के निकट कलपक्कम में नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की गई है।
*** भारत में ऊर्जा संसाधन। ***
N.T.P.C का पूरा नाम नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन है भारत का पहला न्यूट्रॉन रिएक्टर कामिनी रिएक्टर है। भारत में परमाणु ऊर्जा का शुभारंभ तारापुर से हुआ था।
भारत में परमाणु ऊर्जा का उत्पादन सन 1969 ईस्वी से शुरू हुआ था। भारत में विद्युत आपूर्ति सर्वप्रथम दार्जिलिंग में हुई थी। कोयले की सर्वाधिक खपत विद्युत उत्पादन में होती हैं।कोयला उत्पादन में अग्रणी भारत के 5 राज्य झारखंड छत्तीसगढ़ उड़ीसा मध्य प्रदेश व आंध्र प्रदेश हैं।
B.A.R.C का पूरा नाम भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर है। B.A.R.C का मुख्यालय ट्रांबे महाराष्ट्र में है। उत्तराखंड राज्य पूर्णता जल विद्युत ऊर्जा पर निर्भर है।
दोस्तो और अधिक आर्टिकल पढ़ने के लिए MY website - Knowledgeshoplalitblogspot.com को फॉलो करे. तरह अपना सुझाव देने के लिए commemts करे.
English translation - Major energy resources of the world and India.
The blind valley is famous for uranium in the world. India ranks fifth in wind energy. Baku (Azerbaijan) is famous for mineral oil. Petroleum material is derived from sedimentary rocks.
Currently, Saudi Arabia produces the most of crude oil. Venezuela has the largest deposits of mineral oil. The first well of mineral oil was dug in the United States in 1859 AD.
The United States produces the largest amount of wind energy in the world. The United States is the largest importer of petroleum in the world.
The world's largest coal mine, the rest of the mine is located in Zimbabwe. Coal is found in sedimentary rocks. Despite being environmentally friendly, hydropower is known as white coal.
Anthracite coal contains 90% carbon content. Vituminous coal produces 80% of the total coal production in the world. A nuclear power plant has been set up at Kalpakkam near Chennai.
*** Energy resources in India. ***
The full name of N.T.P.C is National Thermal Power Corporation. India's first neutron reactor is Kamini Reactor.Atomic energy in India was launched from Tarapur.
The production of nuclear power in India began in 1969. The first electricity supply in India was in Darjeeling. The maximum consumption of coal is in electricity production. Jharkhand Chhattisgarh Orissa Madhya Pradesh and Andhra Pradesh are the 5 states of India leading in coal production.
The full name of B.A.R.C is Bhabha Atomic Research Center. B.A.R.C is headquartered in Trombay Maharashtra. The state of Uttarakhand perfection depends on hydropower energy.
No comments:
Post a Comment
If you have any please let me now.