**** भारत की प्रमुख नदियां****
भारत की सबसे बड़ी नदी गंगा नदी है। गंगा की सबसे बड़ी सहायक नदी यमुना है।
पश्चिम की ओर बहने वाली नदी नर्मदा और ताप्ती नदी है। अरब सागर में गिरने वाली भारत की सबसे बड़ी नदी नर्मदा नदी है।
उत्तर की ओर बहने वाली नदी चंबल नदी है। दक्षिण भारत की गंगा कावेरी नदी कहलाती है। दक्षिण भारत की सबसे लंबी नदी गोदावरी नदी है।
ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत में सांगपो नाम से जानी जाती है। ब्रह्मपुत्र नदी अरुणाचल में दिहांग के नाम से जानी जाती है। बांग्लादेश में गंगा नदी पदमा के नाम से जानी जाती है। बिहार का शोक कोसी नदी को कहा जाता है। बंगाल का शोक दामोदर नदी को कहा जाता है।
गोदावरी नदी को बूढ़ी गंगा के नाम से भी जाना जाता है।गोदावरी नदी भारत की सबसे बड़ी नदी है, जिसका उद्गम तथा मुहाना दोनों भारतीय क्षेत्र में है। कोसी नदी अपना रास्ता खुद बदलने के लिए जानी जाती है। नर्मदा और ताप्ती नदी रिफ्ट घाटी से होकर बहती है। मयूराक्षी नहर पश्चिम बंगाल में है।
दो नदियों के बीच का स्थान दोआब कहलाता है। भागीरथी और अलकनंदा के संगम पर देवप्रयाग नगर बसा हुआ है। नर्मदा नदी पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है और ज्वार नदमुख़ - वेला संगम -बनाती है।
इंदिरा गांधी नहर - राजस्थान - सतलज नदी में निकलती है। गुजरात की जीवन रेखा नर्मदा नदी को कहा जाता है। गंगा नदी के किनारे बसा सबसे बड़ा शहर पटना है। विश्व की सबसे पुरानी और विकासित नहर व्यवस्था गंग नहर भारत में है। भारत में गंग नहर का निर्माण गंगा सिंह ने कराया था। गंगा नदी एवं ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा मेघना के नाम से जानी जाती है।
दामोदर नदी छोटा नागपुर के पठार से निकलती है। नर्मदा नदी भ्रंश दौड़ी से होकर बहती है। प्रायद्वीपीय पठार की सबसे बड़ी नदी गोदावरी नदी है। क्षिप्रा नदी चंबल की सहायक नदी है।
नर्मदा नदी के किनारे प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर है। ब्रह्मपुत्र नदी बांग्लादेश में जमुना के नाम से जानी जाती है। रावी, चिनाब, झेलम, नदियां भी भारत की प्रमुख नदियां हैं।व्यास नदी ही अपने उद्गार से अंत तक केवल भारत में ही प्रवाहित होती है। किशनगंगा झेलम नदी की सहायक नदी है।
भद्रावती इस्पात केंद्र तुंगभद्रा नदी पर स्थित है। तीस्ता नदी के जल बंटवारे का विवाद भारत और बांग्लादेश के बीच हैं। नदियो द्वारा सिंचित क्षेत्र द्रोणिका या बेसिन कहलाता है। भारत की चंबल नदी घाटी में अधिकतम दर्रे हैं।
English translation- Major Rivers of India.
The largest river of India is the Ganges River. Yamuna is the largest tributary of Ganga.
The Narmada and Tapti rivers flowing westward. Narmada River is the largest river in India falling in the Arabian Sea.
The river flowing towards the north is the Chambal River. The Ganges of South India is called the Kaveri River. The longest river of South India is the Godavari River.
The Brahmaputra River is known as Sangpo in Tibet. The Brahmaputra River is known as Dihang in Arunachal. In Bangladesh, the river Ganges is known as Padma. The Mourning of Bihar is called the Kosi River. The Damodar River is called the bereavement of Bengal.
The Godavari river is also known as Budhi Ganga. The Godavari River is the largest river in India, with both its origin and estuary in Indian territory. The Kosi river is known for changing its course. The Narmada and Tapti rivers flow through the Ript Valley. Mayurakshi Canal is in West Bengal.
The place between two rivers is called Doab.The city of Devprayag is situated at the confluence of Bhagirathi and Alaknanda. The Narmada River flows from east to west, and the tide forms the Nadmukh Vela Sangam.
The Indira Gandhi Canal originates in the Sutlej River in Rajasthan. The Narmada River is the lifeline of Gujarat. Patna is the largest city situated on the banks of river Ganges. The Ganga Canal is the world's oldest and developed canal system in India. Ganga Canal was built in India by Ganga Singh. The combined waters of the river Ganges and Brahmaputra are known as Meghna.
The Damodar River originates from the Chota Nagpur Plateau.The Narmada River flows through Bhrush Dodi. The largest river of the peninsular plateau is the Godavari River. The Kshipra River is a tributary of the Chambal.
There is the famous Mahakaleshwar Jyotirlinga temple on the banks of river Narmada. The Brahmaputra River is known as Jamuna in Bangladesh. Ravi, Chinav, Jhelum rivers are also the major rivers of India. The Beas river flows only in India from its origin to its end. Kishanganga is a tributary of the Jhelum River.
The Bhadravati Steel Center is located on the Tungabhadra River. The dispute over Teesta river water sharing is between India and Bangladesh. The area irrigated by rivers is called Dronika or Basin. There are maximum passes in the Chambal river valley of India.
No comments:
Post a Comment
If you have any please let me now.