Saturday, May 9, 2020

विश्व एवम भारत में रेल,रेलमार्ग, तथा रेल कारखाने - Railways, railroads, and railway factories in the world and India.

                     * भारतीय रेल*

भारतीय रेल एशिया की सबसे बड़ी और विश्व की द्वितीय नंबर की सबसे बड़ी रेल है। भारत में रेल 16 अप्रैल 1853 में मुंबई से थाणे के मध्य प्रारंभ हुई थी। जिसने कुल 21 मील की दूरी तय की, इस रेलगाड़ी में 14 डिब्बे थे, जिसमें लगभग 400 सवारियां थी। भारत में सबसे तेज रेल गाड़ी शताब्दी एक्सप्रेस है। भारत में सबसे पहले विद्धूतीक्रत रेल मुंबई से कुर्ला तक सन 1925 ईस्वी में चलाई गई। भारत में रेलवे बोर्ड की स्थापना 1905 ईस्वी में हुई थी। कोंकण रेलवे परियोजना की लंबाई 760 किलोमीटर है। रेलवे स्टाफ कॉलेज बड़ौदा गुजरात में है। भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण सन 1950 ईसवी में हुई थी। कोंकण रेलवे परियोजना महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक से होकर गुजरती हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली दो ट्रेनों समझौता एक्सप्रेस अटारी से लाहौर एवम थार एक्सप्रेस है। रेल का सबसे बड़ा नेटवर्क विश्व में अमेरिका के पास है। भारतीय रेलवे में 16 लाख से भी अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। भारतीय रेलवे का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। भारतीय रेल के 18 रेलवे मंडल मौजूद हैं।


          * विश्व के प्रमुख रेलमार्ग *


दुनिया में ब्रिटेन देश में सर्वप्रथम रेलमार्ग का निर्माण हुआ। दुनिया की प्रथम रेलगाड़ी सन 1825 ईस्वी में चली। विश्व का सबसे लंबा रेलमार्ग ट्रांस साइबेरियन रूस में है। दुनिया में रेलमार्ग की लंबाई सबसे अधिक संयुक्त राज्य अमेरिका में है।एशिया के चीन देश में सर्वाधिक लंबी रेलमार्ग है। विश्व की सबसे लंबी रेल सड़क सुरंग सीकान - जापान में है। यूरो सुरंग (चैनल सुरंग) इंग्लैंड और फ्रांस को जोड़ती है। कनाडाई प्रशांत रेलवे मार्ग पश्चिमी तट पर सेंट जॉन से पूर्वी तट पर वैंकूवर तक चलता है। यह क्यूबेक और मॉन्ट्रियल के औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ता है। कनाडा के राष्ट्रीय रेलवे मार्ग हेलीफैक्स शहर नोवा स्कॉशिया और ब्रिटिश कोलंबिया प्रिंस रूपर्ट के बीच चलती है। काहिरा केपटाउन ट्रांस कॉन्टिनेंटल रेलवे मिस्र की राजधानी कैरो और दक्षिण अफ्रीका की संवैधानिक राजधानी केपटाउन, आसवान, अदीस अबाबा, होते हुए मोमबासा तक जाती है। ट्रांस ऑस्ट्रेलिया रेलवे ऑस्ट्रेलिया का सबसे लंबा रेलमार्ग है, जो पूर्वी सिडनी को पश्चिमी पर्थ तक चलती है, ब्रोकन हिल कलगोरी और कूलगाडी मार्ग का मुख्य जंक्शन है, कलगोरी और कूलगार्दी दुनिया की महत्वपूर्ण सोने की खदानें हैं। ट्रांस कोकेशियान रेल मार्ग सोवियत संघ के बातुम शहर से फरगना और कुस्क शहर तक चलती है। ओरियंट एक्सप्रेस रेलवे यूरोप का सबसे महत्वपूर्ण रेल मार्ग है, जो फ्रांस के पेरिस शहर और तुर्की के कोंसितिनटिनोप शहर के बीच चलती है। उत्तरी ट्रांस महाद्वीपीय रेलवे सियेटल को न्यू यॉर्क से जोड़ती हैं। मिड ट्रांस महाद्वीपीय रेलवे मार्ग सैन फ्रांसिस्को और न्यूयॉर्क के बीच चलती है। दक्षिणी ट्रांस महाद्वीपीय रेलवे मार्ग लॉस एंजेल्स को न्यूयॉर्क और न्यू ऑरलियंस को जोड़ती है।


             * भारतीय रेल कारखाने *


डीजल लोकोमोटिव वर्क्स कारखाना वाराणसी में स्थित है। डीजल रेल इंजन कारखाना मडुवादीह में स्थित है। इंट्रीगल कोच फैक्ट्री बी.जी डिब्बा निर्माण पेरंबूर चेन्नई में स्थित है। तीसरी रेल कोच फैक्ट्री रायबरेली में स्थित है। रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में स्थित है। व्हील एवम एक्सल संयंत्र कारखाना बेंगलुरु में स्थित है। विद्युत रेल इंजन चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स कारखाना चितरंजन में स्थित है। डीजल इंजन के पुर्जे निर्मित या डीजल कंपोनेंट वर्क्स कारखाना पटियाला हरियाणा राज्य में स्थित हैं। डीजल लोकोमोटिव कंपनी, डीजल इंजन जमशेदपुर में स्थित है। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल डीजल इंजन कंपनी भोपाल में स्थित है। रेल कोच फैक्ट्री बी.जी डिब्बा निर्माण, कपूरथला पंजाब में स्थित है। भारत अर्थमूवर्स लिमिटेड कंपनी बेंगलुरु कर्नाटक में स्थित है।


    *भारत में मेल एक्सप्रेस गाड़ियों की सूची*


राजधानी एक्सप्रेस - ये रेलगाड़ी भारत के मुख्य शहरों को सीधे राजधानी दिल्ली से जोड़ती हैं।यह लगभग 130 से 140  किलोमीटर की गति से चल सकती हैं, इसकी शुरुआत सन 1969 में हुई थी।

गतिमान एक्सप्रेस - दिल्ली से आगरा के बीच 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली रेल है। 

शताब्दी एक्सप्रेस - शताब्दी रेल वातानुकूलित इंटरसिटी रेल है, जो केवल दिन में चलती है, भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज रेलों में से एक है, जो दिल्ली से हबीबगंज ( भोपाल) के बीच चलती है, ये रेलगाड़ी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चल सकती हैं। इसकी शुरुआत 1988 में हुई थी।

दुरोंतो एक्सप्रेस - 2009 में शुरू की गई यह रेल सेवा एक नॉन स्टॉप रेल है, जो भारत के मेट्रो शहरों और राज्यों की राजधानियों को आपस में जोड़ती है, इस रेल की रफ्तार लगभग राजधानी एक्सप्रेस के बराबर होती है।

एसी एक्सप्रेस - ये पूर्ण वातानुकूलित रेलगाड़ी भारत के मुख्य शहरों को आपस में जोड़ती है, ये भी भारत की सबसे तेज रेलगाड़ियों में शामिल है, जिसकी रफ्तार लगभग 130 किलोमीटर प्रति घंटा है।

तेजस एक्सप्रेस - ये भी शताब्दी एक्सप्रेस की तरह पूर्ण वातानुकूलित रेलगाड़ी है, लेकिन शताब्दी एक्सप्रेस से हटकर इसमें स्लीपर कोच भी होते हैं, जो लंबी दूरी के लिए काम आती है।

डबल डेकर एक्सप्रेस - ये भी शताब्दी एक्सप्रेस की तरफ पूर्ण वातानुकूलित दो मंजिला एक्सप्रेस रेल है, यह केवल दिन में सफर तय करती है, और भारत की सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी है।

उदय एक्सप्रेस - दो मंजिला, पूर्ण वातानुकूलित, उच्च प्राथमिकता, सीमित स्टॉप एवं रात्रि यात्रा के लिए अच्छी मानी जाती है।

जनशताब्दी एक्सप्रेस - शताब्दी एक्सप्रेस की सस्ती किस्म वाली एक्सप्रेस, इसकी गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा, AC और Non-AC दोनों प्रकार की होती हैं।

गरीब रथ एक्सप्रेस - वातानुकूलित, गति अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटा, साधारण कोच से लेकर 3 टियर वर्थ होते हैं।

इनके अतिरिक्त और भी महत्वपूर्ण एक्सप्रेस रेल गाड़ियां हैं जो इस प्रकार हैं - हमसफर एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, युवा एक्सप्रेस, कवि गुरु एक्सप्रेस, विवेक एक्सप्रेस, सुपरफास्ट एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, राजरानी एक्सप्रेस, फास्ट पैसेंजर, सबअर्बन एक्सप्रेस, अंतोदय और जनसाधारण एक्सप्रेस, महामना एक्सप्रेस एवं पर्यटक रेलगाड़ियां।

हेरिटेज ट्रेन दार्जिलिंग हिमालय रेलवे - इसे टॉय ट्रेन भी कहते हैं, जो दार्जिलिंग के पहाड़ी इलाकों में चलती है।


English translation - Indian Rail.


Indian Railways is the largest railway in Asia and the second largest in the world.  In India, the train ran from Mumbai to Thane on 16 April 1853.  Which covered a total of 21 miles, with 14 coaches on this train, which had about 400 passengers.  The fastest train in India is Shatabdi Express.  The first electrified rail in India was run from Mumbai to Kurla in 1925 AD.  The Railway Board in India was established in the year 1905.  The length of the Konkan Railway Project is 760 km.  Railway Staff College Baroda is in Gujarat.  The Indian Railways were nationalized in 1950 AD.  The Konkan Railway Project passes through Maharashtra Goa Karnataka.  The two trains that run between India and Pakistan are Samjhauta Express from Attari to Lahore and Thar Express.  America has the largest rail network in the world.  Indian Railways employs over 16 lakh employees.  Indian Railways is headquartered in New Delhi.  There are 18 railway divisions of Indian Railways.


  * Major Railroads of the World *


The first railroad was built in Britain in the world.  The world's first train ran in 1825 AD.  The world's longest rail route is the Trans Siberian Railroad in Russia.  The United States has the highest railroad length in the world.  China has the longest rail route in the country of Asia.The world's longest rail road tunnel is in Sikan Japan.  The Euro Tunnel (Channel Tunnel) connects England and France.  The Canadian Pacific Railway route runs from St. John on the west coast to Bankunwar on the east coast.  It connects the industrial areas of Quebec and Montreal.  The Canadian national railway route runs between the city of Helifax, Nova Scotia, and Prince Rupert, British Columbia.  The Cairo Capetown Trans Continental Railway runs to Mairo, via Cairo, the capital of Egypt and Cape Town Aswan Addis Ababa, the constitutional capital of South Africa.Trans Australia Railway is Australia's longest railway route.  Which runs from East Sydney to West Perth, Broken Hill Kal Gori, the total train are the world's important gold mines.  The Trans Caucasian Railroad runs from Batum City in the Soviet Union to Fargana and Kusk City.  The Orient Express Railway is Europe's most important railroad, which runs between the city of Paris in France and the city of Konsintinintop in Turkey.  The Northern Trans Continental Railway connects Seattle to New York.  The Mid Trans Continental Railway route runs between San Francisco and New York.  The Southern Trans Continental Railway route connects Los Angeles to New York and New Orleans.


     * Indian Railway Factory*


The Diesel Locomotive Works factory is located in Varanasi.  The diesel rail locomotive factory is located at Maduvadih.  Integral Coach Factory BG Dibba Construction is located in Perambur Chennai.  The third rail coach factory is located in Rae Bareli.  The Rail Coach Factory is located in Kapurthala.  The wheel and axle plant factory is located in Bengaluru.  The electric locomotive Chittaranjan Locomotive Works factory is located at Chittaranjan.  Diesel engine parts manufactured or Diesel Component Works factory is located in Patiala, Haryana state.  Diesel Locomotive Company Diesel Engine is located in Jamshedpur.  Bharat Heavy Electrical Diesel Engine Company is located in Bhopal.  Rail Coach Factory B.G Dibba Construction is located in Kapurthala Punjab.  Bharat Earth Movers Limited Company is located in Bengaluru Karnataka.


 List of Mail Express trains in India



Rajdhani Express - This train connects the main cities of India directly to the capital Delhi.  It runs at a speed of about 130 to 140 kilometers per hour.  It started in 1969 AD.

Gatiman Express - There is a train running between Delhi to Agra at a speed of 160 km per hour.

Shatabdi Express - Shatabdi Rail is an air-conditioned Intercity Rail.  Which only lasts during the day.  Bhopal Shatabdi Express is one of the fastest trains in India.  Which runs between Delhi to Habibganj Bhopal.  This train can run at a speed of 150 kilometers per hour.  It started in 1988.

Doranto Express - This rail service started in 2009 is a nonstop rail.  The metro cities of India and the state capitals interconnect, the rail speed is almost equal to Rajdhani Express.

AC Express - This fully air-conditioned train connects the main cities of India, also among the fastest trains in India, with a speed of around 130 km / h.

Tejas Express - This is also a fully air-conditioned train like the Shatabdi Express, but apart from the Shatabdi Express, it also has sleeper coaches, which are used for long distances.

Double Decker Express - This is also a fully air-conditioned two-storey express rail like Shatabdi Express.  It only travels during the day.  And is the fastest train in India.

Uday Express - Two storey, fully air conditioned, high priority, limited stop and considered good for night travel.

Jan Shatabdi Express - Shatabdi Express is a cheaper type of express, has a speed of 130 km / h, both AC and Non-AC type.

Garib Rath Express - Air-conditioned speed is 130 kilometers per hour, from ordinary coach to three tier.

Apart from these, there are more important express trains, which are as follows - Humsafar Express, Sampark Kranti Express, Yuva Express, Kavi Guru Express, Vivek Express, Superfast Express, Intercity Express, Rajdhani Express, Fast Passenger, Sub Urban Express, Antodaya and Public  Express, Mahamana Express and Tourist Trains.

Heritage Train Darjeeling Himalaya Railway - Also known as Toy Train, which runs in the hilly areas of Darjeeling.


दोस्तो और अधिक जानकारी हेतु फॉलो करें तथा अपना सुझाव देने के लिए या अन्य जानकारी के लिए comments बॉक्स में comments करे. 


No comments:

Post a Comment

If you have any please let me now.