भारत का भूगोल - Geography of India. Part 1
****** भारत का भूगोल******
क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में भारत का सातवां स्थान है और जनसंख्या की दृष्टि से दूसरा स्थान है।
भारत का क्षेत्रफल संपूर्ण विश्व का 2.4% है,जबकि जनसंख्या 17.5% है।
भारत का उत्तर से दक्षिण तक का विस्तार 3214 किलोमीटर है।
भारत का पूर्व से पश्चिम तक का विस्तार 2933 किलोमीटर है।
अंडमान निकोबार द्वीपसमूह बंगाल की खाड़ी में स्थिति है।
लक्षद्वीप अरब सागर में स्थिति है।
इंदिरा प्वाइंट पिगमिलियन प्वाइंट के नाम से भी जाना जाता है।
भारत का संपूर्ण क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर है।
भारत की जल सीमा मालदीव, श्री लंका, बांग्लादेश,म्यामार,पाकिस्तान, से मिलती है।
भारत की मुख्यभूमि की तटरेखा की लंबाई 6100 किलोमीटर है।
भारत में समुद्र तटरेखा वाले राज्यो की संख्या 9 है।
गोवा राज्य की समुद्र तटरेखा की लंबाई सबसे कम है।भा
भारत की स्थल सीमारेखा सबसे अधिक बांग्लादेश से मिलती है।
भारत का शीत मरुस्थल क्षेत्र लद्दाख है। तथा भारत देश उत्तरी गोलार्ध में स्थिति है।
जैसलमेर को भारत की मरुस्थल की राजधानी कहा जाता हैं।
स्वंतत्रता से पहले अंडमान निकोबार द्वीपसमूह को भारत का काला पानी क्षेत्र के नाम से जाना जाता है।
English translation- Geography of India.
India ranks seventh in the world in terms of area, and second in terms of population.
India's area is 2.4% of the whole world, while it is second in terms of population.
The stretch of India from north to south is 3214 kilometers.
The stretch of India from east to west is 2933 kilometers.
Andaman and Nicobar Islands are located in the Bay of Bengal.
Lakshadweep is located in the Arabian Sea.
Indira Point is also known as Pigmilian Point.
The entire area of India is 32,87,263 square kilometers.
India's watershed meets Maldives, Sri Lanka, Bangladesh, Myanmar, Pakistan.
The length of the mainland coastline of India is 6100 kilometers.
The number of coastline states in India is 9.
Goa State has the shortest coastline length.
India's land borders meet Bangladesh most.
The cold desert region of India is Ladakh, and India is located in the northern hemisphere.
Jaisalmer is called the desert capital of India.
The Andaman and Nicobar Islands were known as the Kalapani region of India before independence.
No comments:
Post a Comment
If you have any please let me now.