Friday, April 24, 2020

सूर्य क्या है - What is Sun.

 ******** सूर्य  क्या  है।********

हमारे सौरमंडल का केंद्र सूर्य है।

 सौरमंडल का जन्मदाता सूर्य को कहा जाता हैं। 

सूर्य का प्रकाश प्रथ्वी तक लगभग 500 सेकेंड में पहुंचत हैं।

 सूर्य की बाहृयतम परत को किरीट या कोरोना कहते है।

 सूर्य का प्रष्ठिय तामपान लगभग 6000 सेल्सियस आंका गया है।

 प्रथ्वी पश्चिम से पूर्व की और घूमती हैं इसलिए सूर्य पूर्व से ही निकलता है।

 मकर संक्रान्ति पर सूर्य सीधा मकर रेखा पर चमकता है।

21 जून को सूर्य नार्वे में अर्धरात्रि को दिखाई देता हैं। 

सूर्य एकतारा हैं,जो सौरमंडल में प्रधान स्थान रखता है।

सूर्य हमारी आकाशगंगा दुग्धमेखला के केंद्र से लगभग 30,000 हज़ार प्रकाश वर्ष की दूरी पर एक कोने में स्थिति है।

 सूर्य का जो भाग हमें दिखाई देता है उसे प्रकाशमंडल कहते हैं।

 सूर्य ग्रहण के समय दिखाई देने वाले सूर्य का बाह्ययतम भाग सूर्य किरीट कहलाता हैं।

सूर्य की ऊर्जा का स्रोत उसके केन्द्र में होने वाला नाभिकीय संलयन है।

 सूर्य के प्रकाश मंडल से परमाणुओं का उठने वाला तूफान सौर ज्वाला कहलाता हैं। 

सौर ज्वाला से निकलने वाले काले धब्बे सौर कलंक कहलाते हैं। 

सूर्य दुग्धमेखला मंदाकिनी के केंद्र के चारों और 250/किलोमीटर प्रति सेकेंड की गति से परिक्रमा कर रहा है।

इसका परिक्रमण काल 25 करोड़ वर्ष हैं, सूर्य अपने अक्ष पर पूर्व से पश्चिम की ओर घूमता है।

सूर्य द्वारा दुग्ध मेखला के चारो ओर घूमने वाले वर्ष को ब्रह्माण्ड वर्ष कहते हैं।

 सूर्य की आयु लगभग 5 बिलियन वर्ष है।

 सूर्य हमारी प्रथ्वी से 13 लाख गुना बड़ा है।

 प्रथ्वी को सूर्य ताप का 2 अरब बा हिस्सा प्राप्त होता है।

 प्रथ्वी से सूर्य की दूरी लगभग 14 करोड़ 96 लाख किलोमीटर है।


English translation - What is Sun.


The center of our solar system is the Sun.  The origin of the solar system is called the Sun.  Sunlight reaches Earth in about 500 seconds.  The outermost layer of the Sun is called Kirit or Corona.  The sun's temperature is about 6000 Celsius.  The earth rotates from west to east, so the sun rises from the east.

On Makar Sankranti, the sun shines directly on the Tropic of Capricorn.  On 21 June, the sun is visible at midnight in Norway.  The Sun is a star and therefore occupies a dominant position in the Solar System.  The Sun is positioned in a corner at a distance of about 30000 thousand light years from the center of our Milky Way Dughamekhala.

The part of the Sun that is visible to us is called the Circle of Light.  The outermost part of the Sun which is visible at the time of solar eclipse is called Sun Kirit.  The source of the Sun's energy is the nuclear fusion at its center.  A storm of atoms from the sun's light system is called a solar flame.  The black spots emanating from the solar flame are called solar stigma.

The Sun is revolving around the center of Dugadhamekhala Mandakini at a speed of 250 / km / s.  Its rotation period is 25 million years, the sun rotates on its axis from east to west.  The year the Sun revolves around Dughamekhala is called the cosmic year.

The age of the Sun is about 5 billion years.  The Sun is about 1.3 million times larger than our Earth.  Earth receives about 2 billion Ba of the sun's temperature.  The distance of Sun from Prithvi is about 14.96 million kilometers.


No comments:

Post a Comment

If you have any please let me now.